अवकाश कालीन गृह कार्य कक्षा 6
1 प्रश्न - का ,के ,की , का सही प्रयोग किजिए –
1 . मील............... पत्थर 6
. आज .................दिन
2 . झाँसी................. रानी 7 . स्कूल ................रास्ता
3 . प्रेमचंद............. कहानी 8 . पुस्तक
..............कीमत
4 . रेशमा................ बच्चे 9 . राजा
................रानी
5 . पत्थर ...............तुकते 10
. लड़की ...............माँ
2 भाव वाचक शब्द का 10 उदाहरण लिखो
3 प्रश्न - नीचे लिखे प्रश्नों के उतर बसंत भाग I के आधार पर दीजिए
1 . झाँसी की रानी के पति का क्या नाम था ?
2 . प्रकृति का जादू किसे कहा गया है ?
3 . लेखक ने प्रकृति के अक्षर किसे कहा है
?
4 . कविता में सबसे छोटी होने की कल्पना
क्यों की गई है ?
5 . संसार को क्यों पुस्तक कहा गया है ?
4 प्रश्न - बाल राम कथा के आधार पर उतर दीजिए -
क . सुग्रीव के भाई का क्या नाम था ?
ख . सोने के हिरण के वेश में कौन आया हा ?
ग . हनुमान को लंका जाते समय कौन सी
राक्षसी मिली थी ?
घ . सीता को उठाकर कौन ले गया था ?
5 प्रश्न - प्राचार्य को चार दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखिए I
अथवा
जन्म दिन पर मित्र को आमंत्रित करते हुए एक पत्र लिखो
6 प्रश्न - दिए गए विषयों में से किसी एक पर अनुच्छेद लिखो ( A 4 Sheet)
1 . मेरा विद्यालय
2 . मेरा प्रिय त्यौहार
3 . चाचा नेहरु
Thanks
ReplyDelete