केंद्रीय विद्यालय ए एफ एस आवडी
प्रश्नोत्तर – पाठ मेघ आए
1 बादलों के आने पर
प्रकृति में जिन गतिशील क्रियाओं को कवि ने चित्रित किया है , उन्हें लिखिए ?
उ ) बयार के गाते –
नाचते आना ,पेड़ गरदन ऊँची करना , दरवाजे खिड़कियाँ खुलना- बंद होना नदी का ठिठकर
बाँकी नजर से देखना , पीपल का झुककर मेहमान का स्वागत करना , लताओं का पेड़ों पर
छिपना , बिजली का चमकना, जोरदार वर्षा होना |
2 निम्नलिखित किसके
प्रतीक है :-
1 धुल :- किशोरी
बालिका का ,मेहमान के आने की सूचना देने भागती है
2 पेड़ :- गाँव के
पुरुष
3 नदी :- गाँव की
विवाहिता औरतें
4 लता :- नवविवाहिता
, जो सालों से पति का इंतज़ार कर रही है
5 ताल :- घर की बूढी
औरत
3 लता ने बादल रुपी
मेहमान को किस तरह देखा और क्यों ?
उ) लता ने व्याकुल
नायिका की तरह देखा क्योंकि की दिनों से वह विरहिणी थी . इस इंतज़ार की शिकायत भरी
नाराजगी व्यक्त किया है .
4 भाव स्पष्ट करो
1- क्षमा करो गाँठ
खुल गई अब भरम की
उ) जब वर्षा हुई तब
ग्राम वासियों के मन के भ्रम मिट गया , गाँव में मेहमान नही वर्षा का आगमन हुआ है
, वर्षा न होने की शंका मिट गई
2- बाँकी चितवन उठा,
नदी ठिठकी , घूँघट सरके
उ) नदी की उठती –बहती
लहरों को देख कर कवि कल्पना करते है कि गाँव की औरतें घूँघट उठाकर तिरछी नज़रों से
मेहमान को देहाने की कोशिश करती है
5 मेघ रुपी मेहमान
के आने पर वातावरण में क्या परिवर्तन हुए ?
उ) ठंडी हवा चलने
लगी , धुल उठने लगी , पेड़ की शाखाएँ हिलने –झूलने लगी , लताएँ लहराने लगी , बादल
घिर आए , बिजली चमकने लगी , वर्षा होने लगी |
6 मेघों केलिए बन
थान के , संवर के आने की बात क्यों कही गई है ?
उ) जिस तरह कोई महान
व्यक्ति बड़े धूम दाम से सवार होता है ठीक उसी तरह बादल का भी वर्णन हुआ है |जैसे
नाचते गाते बादल , खिड़की –दरवाजे पर दर्शक , आदर से सर झुकने वाले गाँव के लोग ,
बूढ़े लोगों के व्यवहार आदि बातों से यह अनुमान कर सकते है कि बादल का आगमन भी बड़े
बन ठन के संवर के होते है .
प्रश्न – 7,8 गृह
कार्य
No comments:
Post a Comment