अवकाश कालीन गृहकार्य कक्षा 10
प्रश्न 1. निम्नलिखित गद्यांश को
ध्यानपूर्वक पढ़कर एक तिहाई में लिखो
“मान लीजिए कि
पुराने ज़माने में भारत की एक भी स्त्री पढ़ी-लिखी न थी | न सही | उस समय स्त्रियों
को पढ़ाने की जरुरत न समझी गई होगी | पर अब तो है | अतएव पढ़ाना चाहिए |हमने सैकड़ों
पुराने नियमों, आदेशों और प्रणालियों को तोड़ दिया है या नहीं ? तो,चलिए,स्त्रियों
को अपढ़ रखने की इस पुरानी चाल को भी तोड़ दे| हमारी प्रार्थना तो यह हैकि
स्त्री-शिक्षा के विपक्षियों को क्षण भर के लिए भी इस कल्पना को अपने मन में स्थान
न देना चाहिए कि पुराने ज़माने में यहाँ की सारी स्त्रियाँ अपढ़ थी अथवा उन्हें पढने
की आज्ञा न थी |जो लोग पुराणों में पढ़ी-लिखी स्त्रियों के हवाले मांगते है उन्हें
श्रीमदभागवत दशमस्कंध, के उत्तरार्ध का त्रेपनवां अध्याय पढ़ना चाहिए| उसमें
रुक्मणी-हरण की कथा है| रुक्मणी ने जो एक लम्बा –चौड़ा पत्र एकांत में लिखकर,एक
ब्राह्मण के हाथ,श्री कृष्ण को भेजा था वह तो प्राकृत में न था |उसके प्राकृत में
होने का उल्लेख भागवत में तो नहीं|उसमें रुक्मणी ने जो पांडित्य दिखाया है वह उसके
अपढ़ और अल्पज्ञ होने अथवा गंवारपन का सूचक नही है”|
प्रश्न 2 सेनापति
ने दुख प्रकट करते हुए कहा की कर्तव्य के अनुरोध मुझे यह मकान गिराना होगा |इस पर इस बालिका ने
परिचय देते हुए कहा कि – मैं जानती हूँ कि आप जनरल हे हैं|आपकी प्यारी कन्या ‘मेरी’ में और मुझमें बहुत
प्रेम संबंध तथा |कई वर्ष पूर्व मेरी मेरे पास बराबर आती थी और मुझे
हृदय से चाहती थी |उस समय आप भी हमारे यहाँ आते थे और मुझे अपनी पुत्री
के ही समान प्यार करते थे | मालूम होता है आप वे सब बातें भूल गए है |मेरी की मृत्यु से मैं
बहुत दुखी हुई थी ; उसकी एक चिट्ठी अब भी मेरे पास है |
प्रश्न
3 मंगल प्रकाशक नै दिल्ली को दसवीं कक्षा की पुस्तकें माँगते
हुए पत्र लिखो
अथवा
प्राचार्य को चार दिन के अवकाश माँगते हुए एक पत्र लिखो
प्रश्न
4 दिए गए विषयों में से किसी एक पर 300 शब्दों में एक
निबंध लिखो ( A 4 Sheet)
1 बेरोजकारी की समस्या
2 भ्रष्टाचार
3 शिक्षा की आवश्यकता
4 2020 ई के भारत
No comments:
Post a Comment