Monday, 14 December 2015

कक्षा 9 गृहकार्य हिंदी

केंद्रीय विद्यालय ए एफ एस आवडी
गृहकार्य प्रश्न पत्र कक्षा 9
1 बालिका मैना क्या-क्या तर्क देकर अपना महल की रक्षा केलिए प्रेरित किया ?
2 सर टमास ‘हे’ के मैना पर दया-भाव के क्या कारण थे?
3 बालिका मैना के चरित्र की कौन सी विशेषताएं आपको अच्छा लगा है –लिखो
4 प्रेमचंद के व्यक्तित्व की विशेषताएँ बताओ
5 पाठ में टीले शब्द का प्रयोग किस अर्थ में किया गया है ?
6 तुम परदे का महत्व नहीं जानते हम परदे पर कुर्बान हो रहे है –व्यग्य स्पष्ट करो
7 ‘तुम भी जूते और टोपी के आनुपातिक मूल्य के मारे हुए थे’ के माध्यम से लेखक क्या बताना चाहता है?
8 ‘मैं उत्पन्न हुई तो मेरी बड़ी खातिर हुई और मुझे यह सब नहीं सहना पडा जो अन्य लड़कियों को सहना पड़ा था’ इस कथन के आलोक में आप यह पता लगाएं कि –
क) उस समय लड़कियों की दशा क्या थी ?
ख) लड़कियों के जन्म के संबंध में आज कैसी परिस्थितियाँ है ?
9 जावारा के नवाब के साथ अपने पारिवारिक संबंध को लेखिका ने आज के संदर्भ में स्वप्न जैसा क्यों कहा है ?
10 गुरुदेव शान्ति निकेतन को छोड़कर कहीं और रहने का मन क्यों बनाया ?
11गुरुदेव द्वारा मैना को लक्ष्य करके लिखी कविता का मर्म को लेखक कब समझ पाया ?
12 कवि शहरी जीवन से क्यों क्रोधित है ?
13 अलसी के मनोभावों को स्पष्ट करो
14 चांदी का बड़ा-सा गोल खंभा में कवि की किस सूक्ष्म कल्पना का आभास मिलता है ?
15 बादलों के आने पर प्रकृति में जिन गतिशील क्रियाओं को कवि ने चित्रित किया है , उन्हें लिखिए
16 लता ने बादल रुपी मेहमान को किस तरह देखा और क्यों?
17 मेघ रुपी मेहमान के आने पर वातावरण में क्या परिवर्तन हुआ ?




18 कवि को दक्षिण दिशा पहचानने में कभी मुश्किल क्यों नहीं हुई ?
19 कवि के अनुसार आज हर दिशा दक्षिण दिशा क्यों हो गई है ?
20 यमराज की दिशा कविता का विषय क्या है ?
21 बच्चों को काम पर जाना धरती के एक बड़ा सा हादसे के समान क्यों है ?
22 बच्चे कामा पर जाने वाली बात को एक सवाल के रूप में क्यों पूछा जाना चाहिए?
23 राम स्वरुप अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलाते है पर विवाह के समय इसे छुपाना पड़ता है यह उसके किस विवशता को दिखाता है ?
24 रामस्वरूप अपनी बेटी से किस प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा करते है ,यह उचित क्यों नहीं  है
25 ‘रीढ़’ की हड्डी’ शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करो
26 माटीवाली के पास अपने अच्छे या बुरे समय के बारे में ज्यादा सोचने का समय क्यों नहीं था?
27 भूख मीठी की भोजन मीठा से क्या मतलब है ?
28 माटी वाली का रोटियों का इस प्रकार हिसाब लगाना उसकी किस मजबूरी को प्रकट करता है ?
29 लेखक को दिल्ली जाने के लिए कौन सा कारण रहा होगा ?
30 बच्चन के अतिरिक्त लेखक को अन्य किन लोगों का किस प्रकार का सहयोग हुआ ?
31 अलंकार की परिभाषा देते हुए उसके प्रकार और उदाहरण लिखो
32 अर्थ की दृष्टि से वाक्य के कितने प्रकार है ? सोदाहरण अपष्ट करो
33 दिए गए विषयों में से किसी एक पर निबंध लिखो
1 मेरी प्रिय पुस्तक  2 भारत की वर्तमान समस्याएँ  3 मेरे जीवन का लक्ष्य
34 विद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह पर एक प्रतिवेदन लिखो
35 पत्र – चार दिन के अवकाश माँगते हुए एक पत्र लिखो
36 दसवीं कक्षा की पुस्तकों को माँगते हुए पुस्तक प्रकाशक को पत्र लिखो


No comments:

Post a Comment