प्रश्न - ‘भारत की खोज’ पूरक
पाठ्य-पुस्तक के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) मेनांडर कौन था,उसे किस नाम से भी जाना जाता है ?
(ख) भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है और क्यों?
(ग) कालिदास कौन थे उनके द्वारा
लिखित दो प्रमुख नाटकों के क्या नाम है ?
(घ) भारत में मुगलवंश की नीव किस तरह पड़ी ?
(ङ) जयपुर की नगर योजना को आदर्श क्यों समझा जाता है ?
प्रश्न - निर्देशानुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(अ) “प्र,अन,भर,वि” उपसर्ग से प्रयुक्त होने वाले 5 शब्द लिखो
(आ) “इक,इन,ईय,ता” प्रत्यय प्रयुक्त होने वाले 5
शब्द लिखो
प्रश्न – चार
दिन के अवकाश माँगते हुए प्राचार्य को पत्र लिखो
अथवा
जन्म दिन पर मित्र को आमंत्रित करते हुए पत्र
लिखो
प्रश्न
– दिए गए विषयों में से किसी एक पर 150 शब्दों
में अनुच्छेद लिखो
1
राष्ट्रीय एकता
2
स्त्री शिक्षा की आवश्यकता
3 खेल
कूद का महत्त्व
No comments:
Post a Comment