Monday 14 December 2015

कक्षा 10 हिंदी गृहकार्य



केंद्रीय विद्यालय ए एफ एस आवडी
प्रश्न पत्र कक्षा 10

1 लेखिका के पिता ने रसोई को भटियारखाना  कहकर क्यों संबोधित किया है ?
2 स्वतंत्रता आंदोलन में लेखिका की भूमिका को रेखांकित करो
3 कौन सी घटाना थी जिसको सुनकर लेखिका को न अपनी आँखों पर विश्वास हो गया न कानों पर?
4 महानगरों में रहने वाले पड़ोस कल्चर से क्यों वंचित रह जाते है ?
5 द्विवेदी जी क्या- क्या तर्क देकर स्त्री-शिक्षा का समर्थन करता है ?
6 स्त्रीयों को पढ़ाने से अनर्थ होता है – द्विवेदी जी ने इसका खंडन कैसे किया है ?
7 परंपरा के उन्हीं पक्षों को स्वीकार किया जाना चाहिए जो स्त्री – पुरुष समानता को बढ़ाते हो – तर्क सहित उत्तर लिखिए
8 बिस्मिल्ला ‌‌‍खॉ को शहनाई की मंगल ध्वनि का नायक क्यों कहा गया है ?
9 आशय स्पष्ट करो “ फटा सुर न बख्शे | लुंगिया का क्या , आज फटी है तो कल सी जाएगी “|
10 काशी में हो रहे कौन से परिवर्तन बिस्मिल्ला खॉ को व्यतीत करते है /
11 वास्तविक अर्थ में ‘संस्कृत’ व्यक्ति किसे कहते है /
12 किन महत्त्व पूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ती केलिए सूई- धागे का आविष्कार हुआ होगा ?
13 आशय स्पष्ट करो ‘ मानव की जो योग्यता उससे आत्म – विनाश के साधनों का आविश्कार कराती है , हम उसे उसकी संस्कृति कहें या असंस्कृति ?
14 परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष टूट जाने के लिए कौन- कौन से तर्क दिए ?
15 लक्ष्मण ने वीर योद्धा की क्या क्या विशेषताएं बताई ?
16 “साहस और शक्ति के साथ विनम्रता हो तो बहतर है |” इस कथन पर अपने विचार लिखिए
17 कवि ने कठिन यथार्थ की पूजन की बात क्यों कही है ?
18 ‘छाया’ शब्द यहाँ किस संदर्भ में प्रयुक्त हुआ है ? कवि ने इसे छूने के लिए मना क्यों किया है ?
19 मृग तृष्णा किसे कहते है ? कविता में इसका प्रयोग किस अथ में हुआ है ?
20 आपके विचार में माँ ने ऐसे क्यों कहा कि लड़की होना पर लड़की जैसी दिखाई मत देना
21 माँ ने बेटी को क्या-क्या सीख दी ?
22 भावार्थ बताओ ‘ आग रोटियाँ सेंकने के लिए है , जलने के लिए नहीं’
23 सांगत कार के माध्यम से कवि किस प्रकार के व्यक्तियों की ओर संकेत करना चाहते है ?
24 सांगत कार किन – किन रूप में मुख्य गायक की मदद करते है ?
25 किसी भी क्षेत्र में सांगत कार की पंक्ति वाले लोग प्रतिभावान होते हुए भी मुख्य या शीर्ष स्थान पर क्यों नहीं पहुँच पाते ?
26 गंतोक को मेहनतकश बाद्शाहों का शहर क्यों कहा है ?
27 लेखिका को पूरे भारत की आत्मा एक सी क्यों दिखाई दी है ?
28 प्राकृतिक सौन्दर्य के अलौकिक आनंद में डूबी हुई लेखिका को कौन-कौन से दृश्य झकझोर कर दिया?
29 प्रकृति ने जल संचय की व्यवस्था किस प्रकार की है ?
30 देश की आजादी की लड़ाई में समाज के उपेक्षित माने जाने वाले वर्ग का योगदान भी कम नहीं रहा – कहानी के आधार पर सिद्ध करो
31 दुलारी विशिष्ट कहे जाने वाले सामाजिक , सांस्कृतिक दायरे से बहार है फिर भी अति विशिष्ट है – इसे आधार पर दुलारी की चारित्रिक विशेषताएँ बताइए ?
32 भारत के स्वाधीनता आन्दोलन में दुलारी और तुन्ने ने अपना योगदान किस प्रकार दिया ?
33 लेखक के अनुसार प्रत्यक्ष अनुभव की अपेक्षा अनुभूति उनके लेखन में कहीं अधिक मदद करती है ,क्यों?
34 लेखक ने हिरोशिमा के विस्फोट का भोक्ता कब और किस तरह महसूस किया ?
35 हिरोशिमा पर लिखी कविता लेखक के अंत: व बाह्य दोनों का परिणाम है – यह कैसे कह सकते है ?



No comments:

Post a Comment