Thursday, 24 December 2015
Saturday, 19 December 2015
HOLIDAY HW CLASS 8
प्रश्न - ‘भारत की खोज’ पूरक
पाठ्य-पुस्तक के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) मेनांडर कौन था,उसे किस नाम से भी जाना जाता है ?
(ख) भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है और क्यों?
(ग) कालिदास कौन थे उनके द्वारा
लिखित दो प्रमुख नाटकों के क्या नाम है ?
(घ) भारत में मुगलवंश की नीव किस तरह पड़ी ?
(ङ) जयपुर की नगर योजना को आदर्श क्यों समझा जाता है ?
प्रश्न - निर्देशानुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(अ) “प्र,अन,भर,वि” उपसर्ग से प्रयुक्त होने वाले 5 शब्द लिखो
(आ) “इक,इन,ईय,ता” प्रत्यय प्रयुक्त होने वाले 5
शब्द लिखो
प्रश्न – चार
दिन के अवकाश माँगते हुए प्राचार्य को पत्र लिखो
अथवा
जन्म दिन पर मित्र को आमंत्रित करते हुए पत्र
लिखो
प्रश्न
– दिए गए विषयों में से किसी एक पर 150 शब्दों
में अनुच्छेद लिखो
1
राष्ट्रीय एकता
2
स्त्री शिक्षा की आवश्यकता
3 खेल
कूद का महत्त्व
HOLIDAY HW LASS 9
अवकाश
कालीन गृहकार्य कक्षा 9
1 अर्थ की दृष्टि से
वाक्य के प्रकार और उदाहरण
2 अलंकार परिभाषा एवं
उदाहरण
3 विद्यालय में आयोजित
शिक्षक दिवस के बारे में प्रतिवेदन
4 निबंध रचना
1 पर्यावरण की समस्या
2 मेरे सपनों का भारत
3 मेरा लक्ष्य
HOLIDAY HOME WORK CLASS 10
अवकाश कालीन गृहकार्य कक्षा 10
प्रश्न 1. निम्नलिखित गद्यांश को
ध्यानपूर्वक पढ़कर एक तिहाई में लिखो
“मान लीजिए कि
पुराने ज़माने में भारत की एक भी स्त्री पढ़ी-लिखी न थी | न सही | उस समय स्त्रियों
को पढ़ाने की जरुरत न समझी गई होगी | पर अब तो है | अतएव पढ़ाना चाहिए |हमने सैकड़ों
पुराने नियमों, आदेशों और प्रणालियों को तोड़ दिया है या नहीं ? तो,चलिए,स्त्रियों
को अपढ़ रखने की इस पुरानी चाल को भी तोड़ दे| हमारी प्रार्थना तो यह हैकि
स्त्री-शिक्षा के विपक्षियों को क्षण भर के लिए भी इस कल्पना को अपने मन में स्थान
न देना चाहिए कि पुराने ज़माने में यहाँ की सारी स्त्रियाँ अपढ़ थी अथवा उन्हें पढने
की आज्ञा न थी |जो लोग पुराणों में पढ़ी-लिखी स्त्रियों के हवाले मांगते है उन्हें
श्रीमदभागवत दशमस्कंध, के उत्तरार्ध का त्रेपनवां अध्याय पढ़ना चाहिए| उसमें
रुक्मणी-हरण की कथा है| रुक्मणी ने जो एक लम्बा –चौड़ा पत्र एकांत में लिखकर,एक
ब्राह्मण के हाथ,श्री कृष्ण को भेजा था वह तो प्राकृत में न था |उसके प्राकृत में
होने का उल्लेख भागवत में तो नहीं|उसमें रुक्मणी ने जो पांडित्य दिखाया है वह उसके
अपढ़ और अल्पज्ञ होने अथवा गंवारपन का सूचक नही है”|
प्रश्न 2 सेनापति
ने दुख प्रकट करते हुए कहा की कर्तव्य के अनुरोध मुझे यह मकान गिराना होगा |इस पर इस बालिका ने
परिचय देते हुए कहा कि – मैं जानती हूँ कि आप जनरल हे हैं|आपकी प्यारी कन्या ‘मेरी’ में और मुझमें बहुत
प्रेम संबंध तथा |कई वर्ष पूर्व मेरी मेरे पास बराबर आती थी और मुझे
हृदय से चाहती थी |उस समय आप भी हमारे यहाँ आते थे और मुझे अपनी पुत्री
के ही समान प्यार करते थे | मालूम होता है आप वे सब बातें भूल गए है |मेरी की मृत्यु से मैं
बहुत दुखी हुई थी ; उसकी एक चिट्ठी अब भी मेरे पास है |
प्रश्न
3 मंगल प्रकाशक नै दिल्ली को दसवीं कक्षा की पुस्तकें माँगते
हुए पत्र लिखो
अथवा
प्राचार्य को चार दिन के अवकाश माँगते हुए एक पत्र लिखो
प्रश्न
4 दिए गए विषयों में से किसी एक पर 300 शब्दों में एक
निबंध लिखो ( A 4 Sheet)
1 बेरोजकारी की समस्या
2 भ्रष्टाचार
3 शिक्षा की आवश्यकता
4 2020 ई के भारत
HOLIDAY HW CLASS 6
अवकाश कालीन गृह कार्य कक्षा 6
1 प्रश्न - का ,के ,की , का सही प्रयोग किजिए –
1 . मील............... पत्थर 6
. आज .................दिन
2 . झाँसी................. रानी 7 . स्कूल ................रास्ता
3 . प्रेमचंद............. कहानी 8 . पुस्तक
..............कीमत
4 . रेशमा................ बच्चे 9 . राजा
................रानी
5 . पत्थर ...............तुकते 10
. लड़की ...............माँ
2 भाव वाचक शब्द का 10 उदाहरण लिखो
3 प्रश्न - नीचे लिखे प्रश्नों के उतर बसंत भाग I के आधार पर दीजिए
1 . झाँसी की रानी के पति का क्या नाम था ?
2 . प्रकृति का जादू किसे कहा गया है ?
3 . लेखक ने प्रकृति के अक्षर किसे कहा है
?
4 . कविता में सबसे छोटी होने की कल्पना
क्यों की गई है ?
5 . संसार को क्यों पुस्तक कहा गया है ?
4 प्रश्न - बाल राम कथा के आधार पर उतर दीजिए -
क . सुग्रीव के भाई का क्या नाम था ?
ख . सोने के हिरण के वेश में कौन आया हा ?
ग . हनुमान को लंका जाते समय कौन सी
राक्षसी मिली थी ?
घ . सीता को उठाकर कौन ले गया था ?
5 प्रश्न - प्राचार्य को चार दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखिए I
अथवा
जन्म दिन पर मित्र को आमंत्रित करते हुए एक पत्र लिखो
6 प्रश्न - दिए गए विषयों में से किसी एक पर अनुच्छेद लिखो ( A 4 Sheet)
1 . मेरा विद्यालय
2 . मेरा प्रिय त्यौहार
3 . चाचा नेहरु
Friday, 18 December 2015
model f a 3 paper hindi
केंद्रीय विद्यालय
रचनात्मक मूल्यांकन परीक्षा ,
FA-3- 2015
समय-90 मिनट
विषय –हिन्दी कक्षा –आठवीं अधिकतम अंक
- 40
प्रश्न1.निम्नलिखित
काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
5
“ऐसे हाल बिवाईन सो,पग
कंटक जाल लगे पुनि जोए |
हाय! महादुख पायो सखा ,तुम आए इते ना किते
दिन खोए||
देखि सुदामा की दीन दसा करुना करिकै
करूणानिधि रोए|
पानी परात को हाथ छुयो नहिं ,नैनन के जल सों
पग धोए”||
(क) इस कविता का
शीर्षक और कवि का क्या नाम क्या है?
(ख) सुदामा के पैरों की दशा
कैसी थी?
(ग) सुदामा से श्रीकृष्ण ने क्या कहा ?
(घ) सुदामा के पैर देखकर श्रीकृष्ण की क्या प्रतिक्रिया हुई?
(ङ) श्रीकृष्ण ने सुदामा के पैरों को किस प्रकार धोया ?
प्रश्न 2.निम्नलिखित
गदयांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पुछे गए प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर
लिखिए- 5
“उस दौर में उनका मुक़दमा
मोहम्मद अली जिन्ना ने लड़ा जो तब के मशहूर वकील हुआ करते थे| विट्ठल मुकदमा जीते
और भारत की पहली बोलती फिल्म के नायक बने |उनकी कामयाबी आगे भी जारी रही |मराठी और
हिंदी बोलती फिल्मों में वे लम्बे समय तक
नायक और स्टंटमैन के रूप में सक्रिय रहे|इसके अलावा “आलमआरा” में सोहराब मोदी,
पृथ्वीराजकपूर,याकूब और जगदीश सेठी जैसे अभिनेता भी मौजूद रहे ; आगे चलकर जो
फिल्मोद्योग के प्रमुख स्तम्भ बने”|
(क)गद्यांश
में वर्णित मोहम्मद अली जिन्ना की प्रसिद्धि का कारण क्या था ?
1.पत्रकार 2. फिल्मनिर्माता 3. अभिनेता
4. वकील
(ख) पहली बोलती फिल्म के
नायक कौन थे?
1. मोहम्मद अली जिन्ना 2.
विट्ठल 3. पृथ्वीराजकपूर 4. जगदीश सेठी
(ग) पहली बोलती फिल्म में इनमें से किस कलाकार
ने काम नहीं किया ?
1.राजकपूर 2. विट्ठल 3.
पृथ्वीराजकपूर 4. जगदीश सेठी
(घ) इनमें से कौन नायक और स्टंटमैन दोनों था ?
1.
याकूब 2. विट्ठल 3. सोहराब मोदी 4. जगदीश सेठी
(ड.)
फिल्मोद्योग का उचित संधि-विच्छेद क्या है ?
1.फिल्म+द्योह 2. फिल्म+ओद्योग
3. फिल्म+उद्योग 4. फिल्म+आयोग
प्रश्न 3. निम्नलिखित
प्रश्नों के उत्तर लिखिए (कोई 2) 2
x 2=4
1.
सुदामा की दीन-दशा देखकर श्रीकृष्ण की क्या मनोदशा हुई ?
2.
द्वारिका से खाली हाथ लौटते समय सुदामा मार्ग में क्या सोचते जा रहे थे ?
3.
श्रीकृष्ण ने सुदामा के साथ सच्चे मित्र का फर्ज किस तरह निभाया ?
प्रश्न 4.निम्नलिखित
प्रश्नों के उत्तर लिखिए (कोई पाँच) 5 x
2 =10
1. बच्चों
के उधम मचाने के कारण घर की क्या दुर्दशा हुई ?
2. 14
मार्च 1931 का भारतीय सिनेमा के इतिहास में क्या महत्त्व है ?
3. अदेर्शिर
एम् ईरानी को जब सम्मानित किया गया तब उसने क्या कहा ?
4. साईकिल
आन्दोलन से पुदुकोट्टई की महिलाओं के जीवन में कौन कौन से बदलाव आए है ?
5. पंडित
बिलवासी जी ने रुपयों का प्रबंध कहाँ से किया था ?
6. ग्रामीण
महिलाओं ने अपनी उपलब्धि की तुलना किसके सामान बताया है ?
प्रश्न 5. ‘भारत की खोज’ पूरक
पाठ्य-पुस्तक के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-10
(क) मेनांडर कौन था,उसे किस नाम से भी जाना जाता है ?
(ख) भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है और क्यों?
(ग) कालिदास कौन थे उनके द्वारा
लिखित दो प्रमुख नाटकों के क्या नाम है ?
(घ) भारत में मुगलवंश की नीव किस तरह पड़ी ?
(ङ) जयपुर की नगर योजना को आदर्श क्यों समझा जाता है ?
प्रश्न 6. निर्देशानुसार प्रश्नों
के उत्तर दीजिए- 1x6=6
(अ) “प्र” उपसर्ग से प्रयुक्त होने वाले शब्द है|
1. पोरोमती 2. प्रवीण
3. परम्परा 4. पावक
(आ) ‘फैन्टेशी’ का अर्थ है|
1.
स्वप्निल 2. जागृत 3. निद्रित
4. मनोरंजन से भरपूर
(इ) ‘फ़िल्मकार’ में प्रत्यय है
1.
फिल्म 2. फि 3. कार
4. मका
(ई) ‘उपानह’ शब्द का पर्याय निम्नलिखित
में कौन सा है
1.
नैनन 2. जूता 3. पगड़ी 4. धोती
(उ) ‘अंतराष्ट्रीय’ शब्द में मूल
शब्द होगा--
1.
राष्ट्रीय 2. अंत 3. ट्रीय
4. अन्तर
(ऊ) ‘दुम दबा कर भागना’ मुहावरा का अर्थ है?
1.
क्रोध आना 2. तंग आना 3. डरकर भागना 4. आसान होना
Subscribe to:
Posts (Atom)